Learn About Causes, Symptoms, and Ayurvedic Treatment of Azoospermia- In Hindi
- AR Ayurveda
- Jun 8, 2021
- 3 min read

जानिए एजुस्पर्मिया (निल शुक्राणु) के लक्षण और बचने का आयुर्वेदिक उपचार
आज के समय में पुरुषों में यौन स्वास्थ्य से जुडी कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है। जिससे पुरुष यौन जीवन का सुख भोगने में असमर्थ होने के साथ-साथ निःसंतानता के भी शिकार हो रहे है। शुक्राणुओं पर हुए एक अध्ययन के अनुसार पहले की अपेक्षा वर्तमान में वीर्य में शुक्राणुओं की कमी आई है। जिसे एजुस्पर्मिया या निल शुक्राणु के नाम से जाना गया।
क्या होता है एजुस्पर्मिया या निल शुक्राणु?
जब पुरुषो के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है या इनकी संख्या नगण्य हो जाती है इस अवस्था को एजुस्पर्मिया कहते है। एजुस्पर्मिया पुरुषों में होने वाली एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे पुरुष निःसंतानता का प्रमुख कारण माना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी किये गये आंकड़ों में बताया गया है कि बीते दो दशकों के दौरान पुरुष शुक्राणुओं के संरचना में भारी कमी आई है और साथ ही स्पर्म काउंट में जबरदस्त गिरावट भी दर्ज की गई है। वर्ष 2001 से 2011 के बीच पुरुषों के शुक्राणुओं में 31% की कमी आई है। यह समस्या दो प्रकार की होती है तो आइये जानते है इसका प्रकार:-
एजुस्पर्मिया के प्रकार – Types Of Azoospermia
ऑब्सट्रक्टिव एजुस्पर्मिया (Obstructive Azoospermia)- ऑब्सट्रक्टिव एजुस्पर्मिया में शुक्राणु तो बनते है परंतु वह अंडकोष के अवरुद्ध हो जाने के कारण वीर्य तक पहुचने में असमर्थ होते है।
नॉन-ऑब्सट्रक्टिव एजुस्पर्मिया (Non-obstructive Azoospermia)- नॉन-ऑब्सट्रक्टिव एजुस्पर्मिया जिन पुरुषों को होता है उनमें शुक्राणु नहीं बनते हैं या फिर न के बराबर बनते है। नॉन-ऑब्सट्रक्टिव एजुस्पर्मिया में शुक्राणु अंडकोष से निकलने में असमर्थ होते है।
एजुस्पर्मिया (निल शुक्राणु) का आयुर्वेदिक उपचार:-
जैसा की आपको पता आयुर्वेद दुनिया की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेदिक औषधियों के नियमपूर्वक सेवन से पुरुषों के वीर्य में शुक्राणुओं (Sperm counts) को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति बिलकुल प्राकृतिक तरीके से शरीर तथा मन की ऊर्जा में संतुलन स्थापित करती है। आयुर्वेद की चिकित्सा का एक भाग जिसे अभ्यंग (मालिश) के नाम से जाना जाता है। इसकी मदद से संपूर्ण शरीर के रक्त संचार में सुधार होता है।
उत्तर बस्ती चिकित्सा:-
उत्तर बस्ती चिकित्सा आयुर्वेदिक चिकित्सा का एक भाग है इसमें आयुर्वेदिक औषधियों को मूत्र मार्ग से प्रविष्ठ किया जाता है। उत्तर बस्ती उपकर्म है जो पंचकर्म की सबसे प्रभावी चिकित्सा मानी जाती है। बस्ती यंत्र के माध्यम से औषधि सीधे प्रभावित क्षेत्र में पहुत कर जल्द अपना असर छोड़ने लगती है जिससे बीमारी में शीघ्र आराम मिलने लगता है। उत्तर बस्ती के द्वारा पुरुष प्रजनन क्षमता में सुधार होता है और साथ ही टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर भी अच्छा हो जाता है।
शिलाजीत और अश्वगंधा में पर्याप्त मात्रा में एंटी-एजिंग प्रोपर्टी के साथ-साथ यौन क्षमता बढ़ाने वाली बहुत सारी खूबियां पाई जाती है जो एजुस्पर्मिया की समस्या को दूर करने के लिए बहुत ही कारगर होती है। इन दोनो औषधियों के सेवन से शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि होती है और लो काउंट स्पर्म से निजात मिलती है। इनके इस्तेमाल से सेक्स स्टैमिना (Ayurvedic Medicine to Increase Sex Stamina) तथा टाइमिंग में भी बढ़ोत्तरी होती है।

सफेद मूसली एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो शीघ्रपतन और नपुंसकता जैसी यौन समस्या से राहत दिलाती है। सफेद मुसली के सेवन से शुक्राणुओं की गुणवत्ता में सुधार होता है और साथ ही शुक्राणुओं की गतिशीलता भी बढ़ती है। इसके सेवन से सेक्स स्टैमिना भी बढ़ता है (Ayurvedic Sex Stamina Booster) जिससे यौन जीवन खुशहाल बनता है। आयुर्वेद एजुस्पर्मिया की समस्या को दूर करने के लिए पुरुष के आहार तथा विहार पर भी ध्यान देता है जिससे शुक्राणुओं की समस्या का समाधान किया जा सके।
ये है कुछ आयुर्वेदिक जड़ीबूटियां जो स्पर्म संख्या बढाकर एजुस्पर्मिया की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। इनके अलावा अन्य उपयोगी जड़ीबूटियां है जो स्पर्म काउंट, सेक्स क्षमता, टाइमिंग को बढ़ाने तथा यौन जीवन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होती है। AR आयुर्वेदा ने इन उपयोगी जड़ीबूटियों को उचित मात्रा में मिश्रित करके बुल राइडर कैप्सूल का निर्माण किया है। यह पुरुष सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन लेवल में बृद्धि करता है तथा सेक्स स्टैमिना बढ़ाने (Ayurvedic medicine for sex stamina) तथा पुरुष इरेक्शन की समस्या में राहत पाने में सहायक है।

Disclaimer:- The result of this product may vary from person to person.
Contact Us:– +91 9558128414
Click for More Info:- https://www.arayurveda.com/
Email:- info@arayurveda.com, care@arayurveda.com
Comments