Best Ayurvedic Medicine For Male Sexual Stamina- In Hindi
- AR Ayurveda
- May 28, 2021
- 3 min read
आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों से बढाए स्टैमिना और पाए यौन समस्याओं से राहत!
वैवाहिक जीवन में सेक्स का बहुत ही महत्व होता है। यह एक ऐसी क्रिया है जो पति-पत्नी के बीच प्रेम में मजबूती लाता है। अगर दिन भर पति-पत्नी में किसी बात को लेकर टेंशन भी हो फिर भी बैडरूम में जाने के बाद सभी मनमुटाव दूर हो जाते है और प्यार की शुरुआत होती है। इसके विपरीत सेक्सुअल समस्या जैसे:- कमजोर स्टैमिना, शीघ्रपतन, बैड इरेक्शन (गुप्तांग में ढीलापन) की वजह पुरुष फोरप्ले में तो पूरा साथ देते है, परन्तु पेनेट्रेटिव क्रिया के दौरान जल्दी स्खलित हो जाते है। कुछ पुरुष गुप्तांग के ढीलेपन की वजह से सम्बन्ध बनाने में पूर्णतः असमर्थ होते है। जिससे रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है और अनबन होती रहती है जिससे यौन जीवन नीरस बन जाता है। यौन समस्या होने के कई कारण होते है:- जरुर पढ़े:- जानिए पुरुष यौन हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन के कम होने के लक्षण और बढ़ाने के उपाय!
मानसिक तनाव
अनुचित खानपान
खराब जीवनशैली
सेक्सुअल हॉर्मोन (टेस्टोस्टेरोन) की कमी
धूम्रपान तथा पान मसाला का अत्यधिक सेवन
एल्कोहल तथा अन्य नशीली पदार्थों का अधिक सेवन
घबराहट
थकान
अपने ख़राब प्रदर्शन से चिंतित होना तथा इसके बारे में ज्यादा सोचना
ये सब गलत आदते आपके यौन जीवन को ख़राब करने के साथ-साथ अन्य भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है। शीघ्रपतन से परेशान पुरुष देर तक सेक्स करने के लिए मेडिकल पर मिलने वाली तमाम रासायनिक गोलियों का सेवन करने लगते है। ये गोलिया कोई खास प्रभाव नहीं कर पाती है पर पुरुष मेंटली तैयार हो जाता है की मैं दवा का सेवन किया हूँ तो लम्बी पारी खेलूंगा। इन गोलियों के गलत प्रभाव भी पाए जाते है।

इससे छुटकारा कैसे पाए?
इससे छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले अपने जीवन शैली में सुधार करे, बुरी आदतों को छोड़े तथा प्रकृति द्वारा निर्मित तत्वों के सेवन से स्वास्थ्य सुधारने पर ध्यान दे। आयुर्वेद में अनेक बेहतरीन जड़ीबूटियां उपलब्ध है जो इस समस्या में अत्यंत लाभकारी होती है। अश्वगंधा, शिलाजीत, श्वेत मूसली, कौंचा, शतावरी, गोखरू, केसर और विदारी उनमे से एक है जो इस समस्या से निजात पाने में मदद कर सकते है। आइये जानते है यौन कमजोरी में इन जड़ीबूटियों के फायदे:-
शिलाजीत:- शिलाजीत का मतलब है मर्दानगी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि जो काउंट की संख्या बढ़ाती है। ऊर्जा को पुनर्जीवित (Ayurvedic medicine for sex power) करती है और शारीरिक बल बढाती है।
अश्वगंधा:- अश्वगंधा के सेवन करने से शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का उत्पादन होता है और खून के जरिए गुप्तांग तक पहुँचता है इससे कामेच्छा और संतुष्टि में बढ़ोतरी होती है।
श्वेत मूसली:- यह शारीरिक बल बढ़ाती है तथा संबंध बनाते समय पुरुष की आंतरिक ताकत को बनाए रखने में मदद करती है।
गोक्षुरा :- यह यौन हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के स्तर में वृद्धि करता है, जिससे इरेक्शन में मजबूती तथा जल्दी गिरने की समस्या से छुटकारा मिलता है।(Remedy for premature ejaculation)
शतावरी:- इसके प्रयोग से यौन ऊर्जा तथा अंतःशक्ति में बृद्धि होती है।
केसर:- केसर मानसिक तनाव को दूर करती है, और आंतरिक ऊर्जा का निर्माण करती है।
कौचा:- इसमें प्रोलैक्टिन नामक तत्व पाया जाता है, इसके प्रयोग से काम शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है।
विदारी:- विदारी के उपयोग से शुक्र धातु तथा पुरुष यौन हॉर्मोन्स की बृद्धि होती है और यौन दुर्बलता दूर होती है, तथा शारीरिक मजबूती मिलती है।

ये जड़ीबूटियां सेक्सुअल प्रॉब्लम (Male sexual problem) में बहुत ही लाभकारी होती है। परन्तु इन सभी जड़ीबूटियों का उत्तम क्वालिटी मिलना लगभग मुश्किल है, और सबसे बड़ी बात उचित मात्रा में मिश्रण करना है। AR आयुर्वेदा ने इनके जैसी अन्य उपयोगी जड़ीबूटियों को उचित मात्रा में मिश्रित करके Horsefire Tablet का निर्माण किया है। यह पुरुष सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन लेवल में बृद्धि करता है तथा सेक्स स्टैमिना बढ़ाने तथा पुरुष इरेक्शन Ayurvedic stamina booster की समस्या में राहत पाने में सहायक है।

Disclaimer:- The result of this product may vary from person to person.
Visit My Link:- https://www.arayurveda.com/products/bull-rider-capsule/
Contect Us:- +91 9558128414
Click Here:-https://www.arayurveda.com/
Comments